Hf Deluxe कैसे बनती जा रही हैं देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक ?
नमस्कार दोस्तों मेरा नाम है सचिन और में आज आपको बताऊंगा क्यों हीरो Hf Deluxe मोटरसाइकिल भारत की 2nd सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक के बारे में ।
दोस्तों जैसे की में आपको बताना चाहूंगा की में पिछले पांच सालों से Two Wheeler इंडस्ट्री से जुड़ा हुआ हूँ। तो दोस्तों मेरे अनुभव के अनुसार किसी भी Two Wheeler Top Selling व्हीकल बनने के लिए 5 महत्वपूर्ण खासियत होनी बहुत जरुरी है ।
दोस्तों जैसे की में आपको बताना चाहूंगा की में पिछले पांच सालों से Two Wheeler इंडस्ट्री से जुड़ा हुआ हूँ। तो दोस्तों मेरे अनुभव के अनुसार किसी भी Two Wheeler Top Selling व्हीकल बनने के लिए 5 महत्वपूर्ण खासियत होनी बहुत जरुरी है ।
- Brand Market
- Price
- Look
- Maintenance
- Resale Value
- Brand Market :- दोस्तों हीरो मोटोकॉर्प एक स्थापित कंपनी है। यह देश की सबसे बड़ी Two Wheeler निर्माता कंपनी है।इसकी ब्रांड मार्किट का अंदाज़ा इसी बात से लगाया जा सकता है की अभी दिवाली माह में हीरो मोटोकॉर्प ने 10 लाख से ज्यादा मोटरसाइकिल स्कूटर बेचे हैं।Hero Sold more than 1 Million Two wheeler in month October
- Price :- दोस्तों बाइक की कीमत कम होना उसे Top Selling नहीं बनाता लेकिन जो बाइक वैल्यू फॉर मनी हो लोग उसी बाइक को ज्यादा पसंद करते हैं । और Hf Deluxe वैल्यू फॉर मनी बाइक हैं ।Hf Deluxe Price
- look :-दोस्तों Look का बहुत जयादा महत्तव हैं क्यूंकि चाहे कितनी अच्छी Brand हो Price भी चाहे कम हो लेकिन अगर bike की Look दमदार नहीं हैं तो कोई भी उसे खरीदना नहीं चाहेगा । लेकिन दोस्तों वैल्यू फॉर मनी होने की बावजूद Hf Deluxe की Look काफी जबरदस्त हैं ।images of Hf Deluxe
- Maintenance :-दोस्तों Bike एक One टाइम एक्सपेंस बिलकुल नहीं हैं आपको हर महीने उसकी सर्विस पर मेन्टेन्स पर खर्च करना पड़ता हैं । लेकिन हीरो मोटोकॉर्प प्रोडक्ट होने के कारण Hf Deluxe के साथ आपको मिलती हैं फर्स्ट फाइव सर्विस बिलकुल फ्री और साथ मैं five year इंजन वारंटी वो भी without अन्य एक्स्ट्रा कॉस्ट तो दोस्तों इससे भी इस बाइक का मेंटेनन्स काफी काम हो जाता हैं ।free five year warranty
- Resale Value :- दोस्तों नया व्हीकल लेते समय हमे ये बात जरूर सोचनी चाहिए की उस व्हीकल की Resale Value केसी हैं ।अगर किसी कारण आपको अपना व्हीकल बदलना भी पड जाये तो Resale Value बढ़िया होने से आपको ज्यादा लॉस नहीं होगा । औरHf Deluxe की मार्किट अच्छी होने के कारण Resale Value भी काफी अच्छी मिल जाती हैं ।have a look at price of used Hf Deluxe
दोस्तों जैसे आपने ऊपर पढ़ा की कोनसी 5 बातें Hf Deluxe को टॉप सेल्लिंग बनती हैं । आइये अब जानते हैं इस बाइक के features के बारे मैं ।
Superior Mileage Engine:- दमदार 100cc इंजन और बेमिसाल माइलेज
Comments
Post a Comment