कैसे i3s टेक्नोलॉजी बढाती हैं माइलेज ? आइडियल स्टार्ट स्टॉप सिस्टम क्या है ? और क्या हे इसके फायदे ?
नमस्कार दोस्तों आपका फिर से स्वागत है मेरे ब्लॉग पर । आज में आपको बताऊंगा की i3s क्या है और ये कैसे काम करता है। दोस्तों i3s का मतलब होता है आइडियल स्टार्ट स्टॉप सिस्टम जो की एक हीरो मोटोकॉर्प पेटेंट टेक्नोलॉजी है। इस टेक्नोलॉजी का दोस्तों बहुत फायदा है इससे आपकी बाइक बेहतर माइलेज देती है । और इससे इंजन की लाइफ भी बढ़ती है आप पूछोगे कैसे ? तो दोस्तों में आपको बताता हूँ कैसे । दोस्तों जब हम कही बाइक पर जाते है उस समय किसी वजह से रुकते हो या रेड लाइट के कारण या किसी भी वजह से रुकते हैं लेकिन हम अगर अपना इंजन बंद नहीं करते हैं तो दोस्तों ऐसे में भी हमारी बाइक का पेट्रोल का इस्तेमाल करती रहती है इसका मतलब अगर आप 2 मिनट भी कही रुकते हो तो ऐसे में आपका इंजन लगभग उतना ही पेट्रोल इस्तेमाल करता है जितने डिस्टेंस वो उन 2 मिनटों में कवर करता तो दोस्तों 2 -2 मिनट करके पुरे दिन में हम लगभग 10 मिनट तो ऐसे ही पेट्रोल वेस्ट कर देते है । और अगर आप दिल्ली या मुंबई जैसे महानगर में रहते है तो 10 मिनट से भी जयादा समय तक इंजन स्टार्...